60 हजार की स्कूटी के नंबर के लिए 18 लाख 22 हजार 500 रुपये खर्च, VIP और वेनिटी नंबर की बोली HP 90-0009 के लिए देनी पड़ी इतनी बड़ी रकम, शौक चीज ही कुछ ऐसी है, इतनी सस्ती स्कूटी पर लिखा जायेगा इतना महंगा नंबर, गाड़ी मालिक ने दिया नंबर प्लेट का ऑडर

0
6

शिमला वेब डेस्क / स्कूटी मात्र 60 हज़ार की लेकिन अपने मन पसंद नंबर के लिए गाड़ी मालिक को खर्च करने पड़े पूरे 18 लाख रुपये | दरअसल इस नंबर के लिए कई अन्य लोगों ने भी दावेदारी की थी | इस दौरान ऑनलाइन बोली लग रही थी | प्रतिस्पर्धा इतनी बड़ी की इस नंबर के लिए कोई भी दांव लगाने से पीछे नहीं हट रहा था | 50 हज़ार ऑफसेट प्राइस वाले इस नंबर की बोली जब 15 लाख तक पहुंची तब तक कुछ लोग अपने घुटने टेक चुके थे | इसके बावजूद भी आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार बोलियां बोल रहे थे | आखिरकार 18 लाख में दांव रुक गया | फिर उस शख्स ने नंबर 1 में ड्राफ्ट के जरिये इस रकम को अदा किया |

सभी प्रतीकात्मक तस्वीर है

पुरानी कहावत है ‘शौक बड़ी चीज है’ | जी हां वाकई शौक पूरा करने के लिए कई लोग ना तो वक़्त का इंतज़ार करते है और ना ही अपने जेब की ओर देखते है | अपने शौक को पूरा करने के लिए बस उनकी नज़र तिजोरी में रखी रकम पर ही जाती है | ऐसा मामला सामने आया हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम में |

एक शख्स ने अपनी कंपनी के नाम पर मात्र 60 हजार रुपये की स्कूटी खरीदी | लेकिन उसके वीवीआईपी नंबर लेने में 18 लाख रुपये खर्च कर दिए | बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के नाम पर यह स्कूटी खरीदी थी | यह कंपनी परिवहन विभाग से इस स्कूटी के लिए नंबर HP 90-0009 की मांग की थी | लेकिन इसके लिए उससे ऑनलाइन बोली में हिस्सा लेना पड़ा |

राज्य सरकार ने वीआईपी नंबर के लिए पिछले हफ्ते ही खुली बोली लगाने की अधिसूचना जारी की थी | इन नंबरों के लिए कई दांवेदार मैदान में आये | किसी ने कार के लिए तो किसी ने SUV के लिए VIP नंबर माँगा | लेकिन एक शख्स ऐसा भी रहा जो अपनी स्कूटी के नंबर के लिए आखिरी वक़्त तक मैदान में डटे रहा | उसने अपनी कंपनी की ओर से वीआईपी नंबरों के लिए होने वाली ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया था | आखिरकार उसने सबसे ऊंची बोली लगाकर इस नंबर को हासिल कर लिया |

ये भी पढ़े : TikTok स्टार पर आया संकट, सिया कक्कड़ की आत्महत्या के बाद शिवानी की गला दबाकर हत्या, ब्यूटी पार्लर में बेड के भीतर मिली लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरिफ नामक स्थानीय युवक पर कातिलाना हमले का शक, जाँच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि बोली की शुरुआत पिछले शनिवार से हुई थी | और इस शनिवार को यह समाप्त हुई | एक हफ्ते तक चली ऑनलाइन बोली में स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए इस कंपनी की तरफ से 18 लाख 22 हजार 500 रुपये की बोली लगाई गई थी | इस कंपनी ने तीन दिनों के भीतर एसडीएम दफ्तर में यह राशि जमा करवा दी | इसके बाद उन्हें यह वीआईपी नंबर स्कूटी पर दर्ज करने इजाजत दे दी |