सीहोर। MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरी सृष्टि कुशवाहा को बचाने की जद्दोजहद जारी है. पोकलेन और जेसीबी की मशीन के कंपन के कारण मासूम बच्ची 30 फीट से 100 फीट नीचे चली गई है. जैसे जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंस रही है. उसका कल रात से ही कोई मूवमेंट भी नहीं दिखा है. सभी प्रयास विफल होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मप्र सरकार ने आर्मी को मदद के लिए सीहोर बुलाया है. अब केवल दुआओं की जरूरत हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का काम जारी है. आर्मी भी बच्ची के रेस्क्यू के लिए आ रही है. NDFR और SDRF पहले से रेस्क्यू के काम में लगी है. बच्ची रेस्क्यू के दौरान खिसक कर 100 फ़ीट गहरे में चली गई है. बच्ची को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास किये जा रहे हैं.
प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि खुदाई के वाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही है. जैसे जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंस रही है. बच्ची पहले 30 फीट की गहराई पर थी, अब वह 100 फीट नीचे चली गई है. कल रात से ही मूवमेंट नहीं दिख रहा है. फिलहाल खुदाई का काम बंद कर दिया गया है. मासूम बच्ची करीब 18 घंटे से बोरवेल में फंसी है. 32 फीट तक पैरलल गड्ढा खोदा जाना है. 32 फीट गड्ढा खोदने के बाद करीब 5 फीट की सुरंग बनाई जाएगी. सुरंग के जरिए सृष्टि के पास पहुंचा जाएगा. लोहे की रॉड डाल हुक के जरिये बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन भी विफल रहा.
बता दें कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे ढाई साल की मासूम सृष्टि खुले बोरवेल में गिर गई थी. इस मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. सीहोर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को हर संभव कोशिश कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.