फेस्टिव सीजन में रहें सावधान, फर्जी ऐप्स से शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी, जाने….

0
44

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन पर सेल शुरू हो गई है. फेस्टिव सीजन सेल में साइबर ठग भी एक्टिव हो जाते हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान साइबर ठग यूजर्स को गिफ्ट कार्ड का फर्जी मैसेज भेजते हैं. इसमें वह यूजर्स को गिफ्ट कार्ड और डिस्काउंट का झांसा देते हैं. मैसेज में लिंक भेजा जाता है, इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो जाता है.

फेस्टिव सीजन में पार्सल स्कैम भी सबसे ज्यादा होता है. इसमें आपको कॉल आता है कि आपका पार्सल आया है. जब आप मना करते हैं तो आपको कैंसिल करने के लिए एक लिंक भेजा जाता है. आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो फोन हैक हो जाएगा.

फेस्टिव सीजन में कई ट्रैवल कंपनियां भी टिकट पर छूट देती है. ऐसे में irctc ऐप फ्रॉड होता है. इसमें ठग यूजर्स की पर्सनल डीटेल्स, लॉग इन डीटेल्स और लोकेशन का डाटा चुराकर गलत इस्तेमाल करते हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान बैकिंग रिवॉर्ड का लालच देकर भी साइबर ठग आपके अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. साइबर ठग APK फाइल भेजते हैं, जिसमें मालवेयर होता है. इसे डाउनलोड करने पर आपकी पर्सनल और बैंकिंग डीटेल्स ठग के पास चली जाती है.

फेस्टिव सीजन में साइबर ठग से बचने के लिए वेबसाइट को वेरिफाई करें. किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. वहीं, गूगल प्ले स्टोर से ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल करें. गिफ्ट कार्ड, पार्सल और रिवॉर्ड जैसे फेक मैसेज और कॉल पर विश्वास न करें.