जुलाई से पहले शुरू नहीं होगी फिल्म-टीवी शोज की शूटिंग, जारी हुई नई गाइड लाइन, दर्शको को अभी और करना होगा इंतजार

0
11

मुंबई वेब डेस्क / कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से अब शूटिंग सेट का माहौल पहले जैसा नहीं रहेगा | अब सेट के नजारे बदले हुए दिखेंगे | कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है | ऐसें में फिल्मों और शोज की शूटिंग बंद पड़ी है | हाल ही में एफडब्ल्यूआईसीई ने वर्चुअल मीटिंग की | जिसमें शूटिंग शुरू करने की गाइड लाइन्स पर चर्चा हुई |

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने एक वर्चुअल मीटिंग में फिल्मों की शूटिंग को सुरक्षा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शुरू करने चर्चा की | हालांकि फिल्मों या शोज की शूटिंग जुलाई से पहले शुरू नहीं हो पाएगी | एफडब्ल्यूआईसीई के प्रमुख बीएन तिवारी ने बताया कि शूटिंग लगभग जुलाई तक शुरू हो सकती है | हम शूटिंग के लिए अपने किसी भी कर्मचारी की सेहत को खतरे में नहीं डाल सकते | एफडब्ल्यूआईसीई के सचिव अशोक दुबे ने बताया कि मीटिंग में सेट पर काम करने वाले लोगों का जीवन बीमा करने की भी बात उठाई गई है | 

ये भी पढ़े : ठेके से लौट रहे इस शख्स ने शराब के नशे में दांत से काट- काटकर ले ली सांप की जान, मृत सांप रैट स्नैक प्रजाती का, आरोपी गिरफ्तार

1. सभी कलाकार अपने घर से ही मेकअप और स्टाइलिंग का काम करेंगे और सेट पर सिर्फ एक स्टाफ सदस्य के साथ ही आएंगे |2.सभी फिल्मों के निर्माता सेट पर काम करने वाले हर एक सदस्य को 12 घंटे के शूट के दौरान चार मास्क उपलब्ध कराएंगे | 3. शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक सेट पर उन लोगों को काम ना करने दिया जाए जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है | 4. हर सेट पर डॉक्टर नर्स और सुपरवाइजर की नियुक्ति जरूरी हो | 

यह बैठक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के पदाधिकारियों की सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई | वैसे प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी कुछ और गाइडलाइन्स पर काम कर रहा है | जो जल्द ही पेश की जाएंगी |

ये भी पढ़े : बॉलीवुड सितारों का जहरीली गैस लीक होने पर आया रिएक्शन, कहा- ‘2020 की एक और तबाही, ये साल कब खत्म होगा? 

एफडब्ल्यूआईसीई के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि सिंटा के साथ हमारी बैठक के बाद हमने सभी एसोसिएशंस के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि हम फिल्मों की शूटिंग कुछ दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही शुरू करेंगे | हम इन नियम और कानूनों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, राज्य सरकार को भेजेंगे | वो इसपर अंतिम फैसला लेंगे | फिलहाल हमारे वर्कर बिना उचित सुरक्षा के शूटिंग नहीं करेंगे | इसके लिए दो दिन बाद फिर एक बैठक आयोजित की जा रही है | 

इस गाइड लाइन में सभी निर्माताओं और निर्देशकों को अपने सेट पर कुछ नियमों का पालन करने का आदेश देने पर चर्चा हुई | इन निर्देशों के तहत सेट पर पहुंचने वाले हर कलाकार और क्रू के सदस्य को अपनी सेहत का एक परीक्षण करवाना होगा | इस दौरान उनके शरीर का तापमान भी जांचा जाएगा | यह प्रक्रिया हर रोज दोहराई जाएगी | अगर कोई बात बिगड़ती है तो हर रोज सेट पर डॉक्टर और नर्स को भी रखने के निर्देश हैं | यह नियम शूटिंग शुरू होने के शुरुआती तीन महीने तक लागू रहेंगे |