मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने आधे किए बिजली बिल, 56 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा , घरेलू उपभोक्ताओं के 484 करोड़ के बिलों का भार सरकार उठाएगी, 95 लाख परिवारों को 600 करोड़ का लाभ

0
5

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के दौरान तीन महीने के बिजली का बिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधा कर दिया है। सोमवार को इसका ऐलान किया गया। सरकार ने कहा है कि 100 से 400 रुपए बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को आधे बिल देने होंगे। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपए का फायदा होगा, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस योजना से प्रदेश के 95 लाख उपभोक्ताओं को सीधे 600 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। इसमें 56 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ 50 रुपए भरना होगा। बिजली कंपनी को नुकसान न हो इसके लिए सरकार उपभोक्ताओं की तरफ से अन्य राशि सब्सिडी के तौर कंपनी के खाते में जमा करेगी। यह योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। 

शिवराज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मेहनत करके काम को जारी रखा और सप्लाई जारी रखी। बारिश के कारण कहीं-कहीं बिजली कट हो जाती है। हम 24 घंटे घर तक बिजली पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों की है। कोरोना काल में भी कोई दिक्कत न आए इसलिए सभी गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी राशन दिया जा रहा है।