Scam: बंगाल में अब खुला टैबलेट घोटाला, छात्रों का पैसा हड़प गए जालसाज, 93 आरोपियों के खिलाफ FIR, 11 गिरफ्तार

0
51

Scam: पश्चिम बंगाल में टैबलेट घोटाला सामने आया है। राज्य सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए दी जाने वाली 10 हजार रुपये की राशि आवेदन के बावजूद कई छात्रों के खाते में भेजने के बदले दूसरे खातों में डाल दी गई। पुलिस ने घोटाले का पता चलने के बाद 93 एफआईआर दर्ज कर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

1911 छात्रों के साथ यह धोखाधड़ी होने की बात कही जा रही है, हालांकि संख्या बढ़ भी सकती है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने बताया, इस घोटाले को अलग-अलग राज्यों में बैठे साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है। इन अपराधियों में से कुछ राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड के हैं। सरकार ने कहा कि सिर्फ 1911 के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। जांच में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। पकड़े गए कुछ लोगों ने भी माना है कि वह साइबर अपराध में शामिल रहे हैं। उनसे बरामद दस्तावेज भी पहले साइबर अपराध में शामिल होने की जानकारी देते हैं।