रायपुर : रायपुर के ईडी दफ्तर में छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि आज सुबह उन्हें फलों के साथ हल्का नाश्ता दिया गया था। जबकि दोपहर में पेट पूजा के लिये दाल फ्राई,चांवल,आलू-गोभी की सब्जी मुहैया कराई गई।
सूत्र बताते है कि काफी देर तक सौम्या ने अपने घर से बुलाये गये खाने का इंतजार किया। लेकिन जब निश्चित समय बाद भोजन अवकाश हुआ तो आरोपी सौम्या चौरसिया ने ईडी द्वारा उपलब्ध कराये गये भोजन का लुत्फ उठाया। उसने पूछताछ में जब अपना मुंह खोला तो, फिर वही राग अलापा।
बताते है कि गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने सौम्या से करीब 8 बार पूछताछ की है। लेकिन वो आखिरी समय तक मूल सवालों के जवाब से बचती रही। सूत्रों के मुताबिक अरबों की जमीनों की खरीद फरोख्त, दुर्ग के पाटन के अलावा अन्य इलाकों में जमीनों की खरीदी को लेकर उसने आय के श्रोतो की जानकारी ईडी को नहीं दी। उसने “गब्बर सिंह टैक्स” से होने वाली आमदनी को लेकर भी चुप्पी साधे रही। नगद रकम को ठिकाने लगाने के मामलों में सौम्या चौरसिया ने कई सवालों के बावजूद अपना मुंह बंद रखा।
सूत्र बताते है कि उसने इस रकम के स्रोतों के बारे में अधिकारियों को कुछ भी नहीं बताया। जानकारी के मुताबिक सौम्या से पूछताछ में ईडी की महिला अफसर भी शामिल है। बताते हैं कि आज पूछताछ के पहले दिन सौम्या चौरसिया ने एजेंसियों के साथ कोई सहयोग नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सौम्या के अलावा उसके परिजनो की आय और कारोबार को लेकर भी पूछताछ की थी। उसने अपनी सफाई देते हुए बताया कि बैंक लोन लेकर ही उसने नेशनल हाईवे और भारतमाला परियोजना के मार्गो पर जमीनें खरीदी है।
सूत्र बताते है कि ईडी ने जब सौम्या का काला चिटठा उसे दिखाया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी के मुताबिक कभी सिरदर्द तो कभी घबराहट की शिकायत कर वो तमाम सवालों से बचती नजर आयी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी मशीनरी जाम कर हर माह 800 करोड़ से ज्यादा की रकम इकट्ठा की जाती थी। सरकारी संरक्षण में चल रहे इस कारोबार में कोल माफिया, ठेकेदार,कारोबारी और कई उद्योगपति तक शामिल थे।
बताते है कि कुछ कारोबारियों और उद्योगपतियों से सौम्या का आमना-सामना कराया जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि दुर्ग के पाटन में नई रेलवे लाइन, विदेशों में निवेश, मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला और कई गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों को लेकर ईडी ने सौम्या से आज सुबह करीब 10 बजे से पूछताछ शुरू की है। बताया जाता है कि सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार है। वही सौम्या भी हकीकत से मुंह मोड़ने के लिये तैयार नजर आ रही है।