सेलेब्स के कुकिंग वीडियो शेयर करने पर भड़कीं सानिया मिर्जा, दीया मिर्जा ने कहा- ये जजमेंट पास करने का वक्त नहीं 

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / देश पर इस समय कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। इस वायरस से 3072 लोग संक्रमित हैं जबकि 75 की जान चली गई है। इसी के चलते देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लोग अब अपने घरों के अंदर कैद हो गए है। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। अक्सर ये स्टार्स वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 

सेलेब्स और आम लोग घर का काम करते हुए, सफाई करते हुए, वर्कआउट करते हुए, खान बनाते हुए जैसी वीडियोज खूब शेयर कर रहे हैं। लेकिन ऐसी वीडियोज देखकर अब टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का गुस्सा फूट पड़ा है। 

ये भी पढ़े : मशहूर सिंगर कनिका कपूर की अब जाकर COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव , डॉक्टरों का बढ़ा आत्मविश्वास , ठीक होते ही कोरोना वारियर्स को गाने सुना रही है कनिका , लेकिन अभी डिस्चार्ज नहीं 

सानिया ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केवल, इतना ही कहना था कि सैंकड़ों, हजारों लोग ऐसे हैं खासकर हमारे तरफ, इस दुनिया में जो भूख की वजह से मर रहे हैं और दिन भर खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ताकि अगर उनका भाग्य हो तो उन्हें एक वक्त का खाना नसीब हो जाए।’

सानिया के इस ट्वीट का बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीया ने लिखा, ‘सानिया, मैं आपको नहीं बता सकती कि मैंने इस बारे में कितनी बार सोचा…विशेष रूप से इंस्टा पर ऐसी पोस्ट्स, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी का मुकाबला करने का अपना तरीका है। एक चीज जो मैं रोज सीख रही हूं, वो ये है कि ये जजमेंट पास करने का समय नहीं है। तो सबसे अच्छा है कि हम अपना काम करें और अपना रास्ता खोजें।’

दीया मिर्जा की इस बात पर यामी गौतम ने भी सहमति जताई है। उन्होंने लिखा, मैं सहमत हूं दीया! हर कोई वंचितों की मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहा है। एक भी व्यक्ति, जिसे मैं जानती हूं, हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए आभार व्यक्त करना भूल जाता है। पूरे देश में लॉकडाउन लागू है ऐसे समय में कोई इसमें वो क्या व्यक्त करना चाहते है उन पर छोड़ दें , उन्हें केवल सकारात्मकता और प्रयास करने दें।’