सैमसंग गैलेक्सी A06 की कीमत और इसके फीचर्स का पता चल गया है क्योंकि इस फोन को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन गैलेक्सी A05 का अगला वर्ज़न है और कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च हुआ था. गैलेक्सी A06 के पीछे की तरफ एक खास पैटर्न डिजाइन है और सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A06 की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy A06 price
सैमसंग गैलेक्सी A06 की कीमत 4GB/64GB वाले मॉडल के लिए 9,999 रुपए और 4GB/128GB वाले मॉडल के लिए 11,499 रुपए है. इस फोन को गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है. गैलेक्सी A06 पहले से ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मिल रहा है.
Samsung Galaxy A06 specs
सैमसंग गैलेक्सी A06 में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल्स है और सेल्फी कैमरा के लिए इसमें वाटरड्रॉप नॉच है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 85 चिपसेट है, जो ग्राफिक्स के लिए माली जी 52 जीपीयू के साथ काम करता है. इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन हैं: 4GB + 64GB और 4GB + 128GB. आप चाहें तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
इस फोन में Android 14-आधारित OneUI कस्टम स्किन पहले से ही इंस्टॉल है. कंपनी इस फोन को 2 साल तक अपडेट करेगी और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देगी. कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A06 में दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 50MP का है और दूसरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का कैमरा है.
इस फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और हेडफोन के लिए 3.5 मिमी जैक भी है. यह फोन 167.3 x 77.3 x 8.0mm का है और इसका वज़न 189 ग्राम है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 25W की स्पीड से चार्ज होती है.