सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रशंसकों को दिया फिटनेस टिप्स, रस्सी कूदते हुए शेयर किया ये वीडियो

0
6

क्रिकेट के भगवान’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रस्सी कूदते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है | वीडियो में सचिन ने अपने फैंस को संदेश भी दिया| उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं, लेकिन लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए |

सचिन ने इससे पहले हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों से माता-पिता की खास देखभाल करने की भी अपील की थी | सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी |सचिन ने अपने पोस्ट में कहा था- ‘निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता-पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की| मेरी जिंदगी में भी मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया और मुझे रास्ता दिखाया | उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं|’

https://www.instagram.com/p/CBIYkEFA0b4/?utm_source=ig_web_copy_link

सचिन ने आगे कहा, ‘इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी ज़रूरत है | यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें | वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता-पिता को ज़रूरत है|’सचिन के नाम सबसे ज्यादा दिनों तक वनडे क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है | उन्होंने 22 साल और 91 दिन वनडे क्रिकेट खेला | इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है | सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 18,426 रन, टेस्ट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड है | इसके साथ ही सचिन के ही नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 और वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक हैं |

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. सचिन ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था | सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं | साथ ही सचिन के नाम ही सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है |