News Today : छत्तीसगढ़ के सेक्स सीडी कांड में रिंकू खनूजा की चढ़ा दी गई बलि ? या फिर वाकई ‘आत्महत्या’ का मामला, रायपुर के तत्कालीन SSP शेख आरिफ की चैट से साजिशो की बू….

0
9

दिल्ली / रायपुर : छत्तीसगढ़ का फर्जी सेक्स सीडी कांड एक बार फिर सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में तूफान लाने वाले इस मामले में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का ग्राफ इतना चढ़ा की वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में कामयाब रहे। लेकिन इतने बरस बाद भी जनता को ये नहीं पता पड़ पाया कि फर्जी सेक्स सीडी कांड के असली गुनहगार कौन है ? मामला रायपुर से लेकर दिल्ली में शीर्ष अदालत तक चर्चा में है। ये और बात है कि अभी तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर क्यों रिंकू खनूजा के परिवार को इंसाफ नहीं दिलवा पाए है। जबकि रिंकू के साथ बघेल भी सेक्स सीडी कांड में आरोपी है। फ़िलहाल वे जमानत पर रिहा है। 

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल की राजनीति चमकाने के लिए न्याय पालिका का

दरअसल सेक्स सीडी कांड के आरोपियों की फेहरिस्त में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल होने से जनता को इंतजार है कि आखिर कब मुख्यमंत्री बघेल सेक्स सीडी कांड से दोष मुक्त होंगे। लिहाजा जनता को अब तक साफ नहीं हो पाया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में वो बतौर अभियुक्त के पक्ष में मतदान करेगे या फिर अदालत से दोष मुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में ? रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न होने की कगार पर है। इस बीच IPS अधिकारी और रायपुर के तत्कालीन SSP आरिफ शेख की सुपर सीएम अनिल टुटेजा के साथ हैरान करने वाली कई ऐसी चैट सामने आ रही है, जिसका सीधा संबंध फर्जी सेक्स सीडी कांड के आरोपियों से है। 

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी और ED,अगले शिकार को लेकर सरगर्मियां तेज

कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा, सम्मेलन में शामिल हुए, पार्टी के कई नेताओ का ऐसा मानना है। उनका दावा है कि हम एकजुटता के साथ बीजेपी का मुकाबला करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, इसी के साथ प्रदेश के राजनीतिक दलों के बीच चाल-चलन और चरित्र की जंग भी शुरू हो गई है।

बीजेपी ने भ्रष्टाचार और सीएम बघेल की निजी नौकरशाही को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। जबकि कांग्रेस एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल का मुद्दा छेड़ कर बीजेपी को पटकनी देने में जुटी है। 

हमारे यूट्यूब चैनल में नए वीडियो को देंखे,वीडियो को शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करें:

राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में, जो अश्लील सीडी सामने आई थी, उसका मामला आज भी जस का तस है। लेकिन इस मामले में शेख आरिफ की चैट ने कई रहस्यों पर से पर्दा हटा दिया है। कई लोगो को चैट पढ़ने से अंदेशा हो रहा है कि कही रिंकू खनूजा मारा तो नहीं गया ? किसी साजिश का शिकार तो नहीं हो गया ? हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस के रिकॉर्ड में मौत की वजह ख़ुदकुशी बताई गई है। देंखें चैट….

बताया जाता है कि सेक्स सीडी कांड में उस वक्त नया मोड़ आ गया था जब आरोपी बनाये गए रिंकू खनूजा की आत्महत्या की खबर लोगो के सामने आई थी। विवेचना के दौरान अचानक रिंकू की मौत की खबर आने से CBI भी हैरान थी। लेकिन अब शेख आरिफ की फर्जी सेक्स सीडी कांड से जुडी कई चैट रिंकू की आत्महत्या के रहस्य को ना केवल गहरा रही है, बल्कि कुछ मसलो में तो साफ-साफ इशारा भी कर रही है। माजरा, तो आने वाले दिनों सामने आने की लोगो को उम्मीद भी बंध रही है। उन्हें लगने लगा है कि शेख आरिफ की चैट से जरूर बाकी रहे सहे रहस्यों पर से भी जल्द पर्दा हट जायेगा। देंखें चैट…. 

रायपुर के तत्कालीन SSP शेख आरिफ और टुटेजा बंधुओ के बीच सेक्स सीडी कांड और रिंकू खनूजा आत्महत्या मामलो से जुडी प्रत्येक कार्यवाही और अदालती प्रक्रिया से जुड़े तमाम दस्तावेजों का आदान-प्रदान अपनी दास्तान खुद जाहिर कर रहा है, ऐसा कई लोगो का मानना है।  देंखें चैट….

छत्तीसगढ़ पुलिस के रिकॉर्ड में रिंकू खनूजा की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई है। बताते है कि 6 जून 2018 को स्कैंडल में नया मोड़ उस वक्त आया जब बघेल ने CBI पर आरोप लगाया था कि पूछताछ से दबाव में आकर आरोपी बनाए गए रिंकू खनूजा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बघेल और कांग्रेस ने CBI को घेरे में लिया था। 

मुख्यमंत्री बघेल के करीबी और इस मामले में आरोपी बनाये गए विनोद वर्मा ने भी इस दौरान आरोप लगाया था कि गलत तरीके से मामले में फंसाए जाने से आहत होकर रिंकू ने फांसी लगा ली है। लेकिन शेख आरिफ की चैट से कई लोगों को अंदेशा हो रहा है कि रिंकू खनूजा कही मारा तो नहीं गया ? किसी सरकारी या गैर सरकारी साजिश का शिकार तो नहीं हो गया। यह हम नहीं कह रहे है, बल्कि लोगों का मानना है कि चैट अपनी दास्तान खुद बता रही है। पढ़िए चैट….  

रिंकू खनूजा सुसाइड केस में रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने लोहा कारोबारी और IBC-24 चैनल के मालिक सुरेश गोयल को दो-दो बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। बताते है कि इस दौरान गोयल घर में नहीं थे, लिहाजा उनके बेटे दिनेश गोयल ने नोटिस के लिखित जवाब में यह सूचना दी गई थी कि वे बाहर हैं, इसलिए नहीं आ सकते हैं। पढ़िए चैट….

उधर शेख आरिफ और टुटेजा के बीच सुरेश गोयल को लेकर चैट में क्या खुसुर-फुसुर हो रही है, ये भी जानिए,सोचिए एक टीवी चैनल के मालिक के साथ ऐसी सख्ती बरतने की मंशा आखिर क्योँ जाहिर कर रहे है,शेख आरिफ सुरेश गोयल पर आखिर क्यों थर्ड डिग्री आजमाने की मंशा शेख आरिफ जाहिर कर रहे है, will grill him, पढ़िए चैट….

गौरतलब है कि रिंकू खनूजा सुसाइड केस में उसके चचेरे भाई लवली खनूजा को फ़ौरन गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया था। जबकि FIR में नामजद कैलाश मुरारका, विजय पाड्या और फिल्मकार मानस साहू की गिरफ्तारी को लेकर उतनी ही नरमी बरती गई थी। पढ़िए चैट….

बताते है कि जिस दौर में सीबीआई की पूछताछ चल रही थी, कुछ एक दिनों के भीतर ही रिंकू खनूजा ने अपने दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान रिंकू के परिजनों ने एक आडियो पुलिस को दिया था, इसमें IBC-24 के मालिक सुरेश गोयल और लवली खनूजा के बीच अश्लील सीडी की सौदेबाजी को लेकर बातचीत का दावा किया गया था। पढ़िए चैट….

सूत्र बताते है कि इस आडियों की सत्यता फोरेंसिक रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है, बावजूद इसके आत्महत्या के इस प्रकरण की छत्तीसगढ़ पुलिस ने जाँच ख़त्म कर दी। यह दावा पुलिस सूत्रों द्वारा ही किया जा रहा है। उनके मुताबिक जांच ठप्प,लगभग समाप्त है,कोर्ट में चालान पेश कर प्रभावशील लोगो और पुलिस ने अपना पीछा छुड़ा लिया है।  

बता दें कि रिंकू खनूजा की आत्महत्या मामले को रिंकू की मां और पत्नी ने हत्या बताया था.लेकिन उनकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने  अपनी जांच में आत्महत्या का मामला पाया था। पुलिस ने लवली खनूजा सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू की थी। इस मामले में तत्कालीन सिविल लाइन के सीएसपी त्रिलोक बंसल ने सुरेश गोयल से पूछताछ के लिए काफी जोर दिया था। हालांकि सूत्र बताते है कि राजनैतिक समीकरणों के चलते सुरेश गोयल से पूछताछ का मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया था। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सुरेश गोयल के बीच मधुर संबंधो से ‘पूछताछ’ वाला मामला बीते दौर का वाकया हो बन चूका है। पढ़िए चैट….

बताते है कि रिंकू खनूजा की आत्महत्या मामले में CBI पर बने राजनैतिक दबाव के बाद अचानक सेक्स सीडी कांड की जाँच भी ठंडे बस्ते में चली गई थी। वही रिमांड ख़त्म होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने लवली खनूजा को रायपुर की सीजीएम की अदालत में पेश किया था। कोर्ट को सिविल लाइन पुलिस ने बताया था कि रिंकू खनूजा ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया, शख्स लवली खनूजा ही मुख्य आरोपी है। पढ़िए चैट….

बताते है कि पुलिस ने आरोपी लवली खनूजा को तीन दिन तक रिमांड पर लेकर घंटो पूछताछ की थी। लेकिन पुलिस ने कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगने की जानकारी कोर्ट को दी थी। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि उसके ज्यादातर सवालों का जबाब लवली खनूजा नहीं दे रहा था। पुलिस ने कहा था कि पूछताछ में आरोपी ने कई लोगों के नाम लिए हैं, पुलिस जल्द उन लोगों से पूछताछ करेगी। लेकिन आज तक यह साफ नहीं हो पाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने जाँच को अंजाम तक आखिर क्यों नहीं पहुंचाया? पढ़िए चैट….

उधर रिंकू खनूजा की मौत से जुड़े तथ्यों और उसकी विवेचना को लेकर तत्कालीन SSP आरिफ शेख द्वारा प्रेस-मीडिया में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई थी। अलबत्ता आत्महत्या का मामला करार देकर पल्ला झाड़ लिया गया था। पुलिस सूत्र बताते है कि कोर्ट में लवली खनूजा का नार्को टेस्ट और वायस सैंपल के लिए आवेदन लगाया गया था, सुनवाई में लवली खनूजा ने नार्को टेस्ट और वायस सैंपल देने से मना कर दिया था। मोबाईल चैट बताती है कि रिंकू के मौत से जुड़े तमाम पहलुओं को शेख आरिफ और अनिल टुटेजा पल-पल शेयर कर रहे थे। 

शेख आरिफ और अनिल टुटेजा के बीच आखिर रिंकू खनूजा की मौत को आत्महत्या करार दिए जाने संबंधी तथ्यों को लेकर इतनी बेचैनी क्यों थी? आखिर क्यों छत्तीसगढ़ पुलिस SSP के जरिये सीन ऑफ़ क्राइम से लेकर अदालती कार्यवाही का एक-एक तथ्य डिजीटल माध्यम से टुटेजा के साथ शेयर किया जा रहा था। जबकि टुटेजा पर ना तो गृह, विधि और अभियोजन विभाग की जवाबदारी है, और ना ही वो DGP के पद पर तैनात है। 

ये भी पढ़ें : जनता “स्टुपिड”,छत्तीसगढ़ में ED के आरोपियों ने वोटरों को ‘बेवकूफ’ बता ऐसे सजाई भ्रष्टाचार की दुकान

चैट बताती है कि कोर्ट के भीतर से लेकर बाहर तक की तमाम कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए शेख आरिफ और टुटेजा दोनों हाथ -पैर मार रहे थे। सूत्र बताते है कि बतौर SSP शेख आरिफ ने रिंकू खनूजा की मौत को आत्महत्या करार देने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। यहां तक की मामले की विवेचना कर रहे, अधिकारी के तय जाँच बिन्दुओ को भी सिर्फ उनके द्वारा बार-बार बदला जाता रहा। सेक्स सीडी कांड में शेख आरिफ की तमाम चैट गौरतलब बताई जाती है। फ़िलहाल, रिंकू खनूजा आत्महत्या मामला ही नहीं बल्कि सेक्स सीडी कांड की दास्तान को इस चैट ने फिर हवा दे दी है।

हमारे यूट्यूब चैनल में नए वीडियो को देंखे:छत्तीसगढ़ में CD कांड के पहले ED की धमक, सौम्या चौरसिया पार्ट-3 में नए चेहरे

वीडियो को शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करें: News Today Chhattisgarh