रायपुर वेब डेस्क / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए 1 साल की दूध मुंही बच्ची की हत्याका पुलिस ने खुलासा किया है | हत्या के आरोप में पुलिस ने बच्ची की बड़ी मां को गिरफ्तार किया है | दरअसल, खुद की बच्ची नहीं होने से जलन के कारण आरोपी राजेश्वरी साहू ने 1 साल की बच्ची गीतांजलि साहू की हत्या की थी | घटना 3 दिन पहले 21 अप्रैल की है | माना के टेमरी गांव में 1 साल की बच्ची गीतांजलि साहू का शव घर के पानी की टंकी में मिला था|
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच की तब पता चला कि मृतका की बड़ी मां राजेश्वरी साहू लगातार अपना बयान बदल रही थी| दरअसल, गीतांजलि साहू के माता पिता मनोज साहू और नीलम साहू के साथ ही उनके जेठ जेठानी अनुज साहू और राजेश्वरी साहू का विवाह 3 साल पहले हुआ था | इस दौरान मनोज साहू और नीलम साहू को एक बेटी हो गई, लेकिन राजेश्वरी साहू की कोई संतान नहीं होने से वह परेशान रहती थी| इसी कारण वो अपनी देवर और देवरानी से जलन की भावना रखती थी |
ये भी पढ़े :यपुर में तेजी से फ़ैल रहा है पीलिया का संक्रमण , कई इलाकों में गंदगी के चलते लोगों का घर से निकलना हुआ मुहाल , समता कालोनी और आत्मानंद वार्ड में डेयरी उद्योग से निकलने वाली गंदगी के चलते लोगों की जान आफत में
घटना वाले दिन आरोपी राजेश्वरी साहू ने अपनी देवरानी के नहाने के जाने के बाद 1 साल की बच्ची गीतांजलि साहू को उठाकर अपने साथ छत पर ले गई और जिंदा ही उसे पानी की टंकी में डाल दिया था | पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है | एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल का कहना है कि मामले में शुरू से आशंका परिजनों को लेकर थी |पूछताछ करने पर राजेश्वरी पटेल द्वारा बार-बार बयान बदला जा रहा था जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया|