राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एम्स में भर्ती दो मरीज ठीक हुए , रिपोर्ट निगेटिव , होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज किए गए , राज्य में 8 में से अब 6 मरीजों का इलाज जारी , डाक्टरों की प्रशंसा 

0
6

रायपुर / रायपुर में एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों और उनके परिजनों का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा , जब उन्हें पता पड़ा कि अब रिपोर्ट नेगिटिव आई है |  कोरोना वायरस की दहशत के बीच यह राहत भरी खबर जब लोगों तक पहुंची तो उन्होंने भी एम्स स्टाफ का शुक्रिया अदा किया | राज्य में यह पहला मौका है जब एम्स में भर्ती कोरोना पाॅजीटिव दो मरीज एक साथ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं | एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है | एम्स के मुताबिक दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है |हालांकि वे कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे | 

राज्य में अब तक कोरोना के आठ पाॅजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से अब दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं | इसके चलते अब आधा दर्जन मरीज ही डाक्टरों की निगरानी में है | बताया जाता है कि एम्स में इलाज के दौरान मरीजों में बेहतर रिकवरी होता देख डाक्टरों ने सैम्पल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजा था | पहली और दूसरी दोनों रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण नहीं मिले | पिछले चार दिन में दोनों मरीजों की दो रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद डाक्टरों ने मरीजों को घर जाने की अनुमति दे दी | 

ये भी पढ़े : कोविड-19: छत्तीसगढ़ में सभी शराब दुकानें, बार और क्लब 7 अप्रैल तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश, कठिन परीक्षा के दौर से गुजर रहे है मदिरा प्रेमी, स्थिति नियंत्रण में

एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल और भिलाई के 33 साल के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है | साथ ही अन्य मरीजों की स्थिति में भी काफी सुधार है. एम्स डायरेक्टर डाक्टर नितिन नागरकर ने कहा है कि यह डाक्टरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है | एम्स अस्पताल प्रबंधन कोरोना वायरस के रोगियों की देखभाल में लगभग 60 डाक्टर, नर्सिंग स्टाॅफ और तकनीकी कर्मचारी के साथ रात-दिन डटा है | फ़िलहाल राहत भरी खबर आने के बाद एम्स प्रबंधन डाक्टरों और यहां के पैरामेडिकल स्टाफ के योगदान को सराहा जा रहा है |