Sarkari Naukri: BPSC के जरिए 1.79 लाख शिक्षकों के पदों पर होगी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

0
10

Bihar Teacher Vacancy: शिक्षक के पद पर नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. बिहार सरकार द्वारा जल्द ही शिक्षकों के 1,78,967 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के सभी जिलों द्वारा शिक्षा विभाग को शिक्षाकों को खाली पदों की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, शिक्षा विभाग ने इन खाली पदों की जानकारी को इकट्ठा करके बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्रशासी पदवर्ग समिति को भेज दिया है.

बता दें कि पदवर्ग समिति की मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य के मंत्रीपरिषद की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. राज्य मंत्रीपरिषद की स्वीकृति मिलने के बाद खाली पदों की सूची के मुताबिक, आरक्षण रोस्टर क्लियर कराए जाएंगे. दरअसल, ये सभी पद जिला संवर्ग के हैं, इसलिए आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के लिए इसे दोबारा जिलों को भेजा जाएगा.

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के तहत शिक्षकों के सबसे अधिक खाली पद कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में हैं. यहां शिक्षकों के 87,282 पद खाली हैं. वहीं, सबसे कम खाली पद कक्षा 6 से कक्षा 8 में है. यहां केवल 1745 पद खाली हैं. इसके अलावा कक्षा 9वीं व 10वीं में 33,000 शिक्षकों के पद खाली है, तो कक्षा 11वीं व 12वीं में खाली पड़ें शिक्षकों के पदों की संख्या 57 हजार के करीब है.

Bihar Teacher Vacancy: वैकेंसी डिटेल
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक – 87,282 पद
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक – 1745 पद
कक्षा 9 और कक्षा 10 में – 33,000 पद
कक्षा 11 और कक्षा 12 में – 57,000 पद