KKR vs RCB: IPL में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे ईडन गार्डंस में आमने-सामने होगी. यह दोनों टीमें अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. RCB से जहां जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी गैर मौजूद हैं, वहीं रीस टॉप्ली भी चोटिल हो गए हैं. उधर, KKR की टीम से श्रेयस अय्यर तो बाहर चल ही रहे हैं, साथ ही शाकीब अल हसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए जेसन रॉय भी अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं. ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 रणनीति क्या रहेगी? यहां जानें…
RCB की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
RCB ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीता था, ऐसे में इस टीम की प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. यहां केवल चोटिल रीस टॉप्ली की जगह डेविड विली को मौका मिल सकता है. RCB ने अपने पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर का यूज़ नहीं किया था. हालांकि इस मैच में RCB इस नियम का प्रयोग कर सकती है.
RCB की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली, कर्ण शर्मा.
RCB की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.
RCB के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: अगर RCB पहले बल्लेबाजी करती है तो दूसरी पारी में वह सुयश प्रभुदेसाई को मोहम्मद सिराज से रिप्लेस कर सकती है. अगर वह पहले गेंदबाजी करती है तो दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज को सुयश प्रभुदेसाई से रिप्लेस कर सकती है.
KKR की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
KKR को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस टीम की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में थोड़ा बदलाव नजर आ सकता है.
KKR की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर/कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, टिम साउदी.
KKR की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर/कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.
KKR के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: अगर KKR पहले बल्लेबाजी करती है तो वह दूसरी पारी में मंदीप सिंह को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ला सकती है. अगर KKR पहले गेंदबाजी करती है तो वह दूसरी पारी में वह वरुण चक्रवर्ती की जगह रिंकू सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर बना सकती है.