महिला आयोग की अध्यक्ष को ही बलात्कार की धमकी, हैरत में महिलाएं ,पीड़ित ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
5

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को ही दुष्कर्म की धमकी मिली है|वो भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की DCW अध्यक्ष को|स्वाति मालीवाल को दुष्कर्म की धमकी की खबर के बाद लोग हैरत में है|यह विवाद टेलीविजन प्रोग्राम बिग बॉस में प्रतियोगी और फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर करने को लेकर प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखने के बाद से शुरू हुआ है | इस विवाद के बाद से उनको इंस्टाग्राम पर धमकियां मिल रही हैं|स्वाति मालीवाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है|

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, “जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है |  जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं | दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं | FIR दर्ज करें और जांच करें,जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें|

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 10 अक्टूबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी | क्योंकि साजिद खान पर कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप है, ऐसे में इस तरह के व्यक्ति को टेलीविजन शो में शामिल किया जाना चाहिए | क्योंकि इन धारावाहिकों को लोग सपरिवार देख रहे होते हैं | 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पत्र में स्वाति मालीवाल ने कहा था कि #MeToo कैंपेन के दौरान दस महिलाओं ने निर्माता-निर्देशक और बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे | साजिद खान ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और ‘हमशकल्स’ में भूमिका पाने के लिए कुछ नाबालिगों को ऑडिशन के दौरान नग्न होने के लिए कहा था