राम मय एवंम कांग्रेस मय रहा बितें दिन सुकमा का माहौल,युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण स्पर्धा समापन पर पहूंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्तर सांसद पीसीसी चीफ मंत्री संगठन प्रभारी प्रदेश अध्यक्षों ने समारोह को किया संबोधित

0
6
रिपोर्टर-रफीक खांन

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा / युवा मोर्चा के द्वारा बीते 1 महीना से जारी सुकमा मुख्यालय में क्रिकेट प्रशिक्षण व क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का समापन बितें दिन सोमवार को कर लिया गया । जिसको लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम जिला मुख्यालय सुकमा में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास प्रदेश संगठन सह प्रभारी डाॅ चंदन यादव पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सांसद दीपक बैज मंत्री कवासी लखमा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी नारायणपुर विधायक चंदन कष्यप युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूरनचंद कोको पाढ़ी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सुकमा जिला के दौरे पर रहे ।

सुकमा जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय के द्वारा खेल भावना को बढ़ावा देने क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था । जिसकी शुरुआत बीते एक माह पूर्व मंत्री कवासी लखमा के हाथों हूई थी । दिल्ली व बिहार से स्पेशल कोच को बुला कर छोटे छोटे बालक बालिकाओं को क्रिकेट प्रशिक्षण के साथ-साथ युवा कांग्रेस के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता भी रखा गया था । जिसके समापन समारोह को भव्य बनाते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के प्रयास से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित आला नेताओं ने यहाँ शिरकत की थी ।

एक तरफ राम वन गमन पर्यटक रथ की भव्य रैली तो दुसरे तरफ सुकमा के मिनी स्टेडियम में क्रिकेट का माहौल साथ ही युवा कांग्रेस का सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कांग्रेसियों के लिए किसी ईद व दीपावली से कम नहीं थी । राम के नारों व कांग्रेस के जिंदाबाद आवाजें सुकमा में गूंजी ।इस दौरान आये सभी अतिथियों ने ट्रायल मैच के तौर पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेल एक सार्थक संदेश भी दिया । वहीं सभी ने खेल को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ सहित बस्तर सुकमा का नाम रौशन करने युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शीत करते उन्हें शुभकामनाएं भी दी ।

युवा खिलाड़ियों के साथ फोटो सेक्शन करते युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने प्रतिभा दिखाने के लिए पियूचर कोई जरूरत पड़ी तो दिल्ली में हम बैठे हुए हैं आप लोगों की जो संभव मदद हो सके करेंगे । कहते भविष्य में युवा कांग्रेस की ओर से और भी अच्छे कोच व खिलाड़ी के जरिए क्रिकेट प्रशिक्षण प्रतियोगिता कराने के साथ युवाओं को किट दिए जायेंगे। ताकि भविष्य में यहाँ के युवा खेल कर देश व छत्तीसगढ़ बस्तर सुकमा का नाम रौशन करेंगे । इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन सह प्रभारी डाॅ चंदन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से भी अपनी जिंदगी को बेहतर किया जा सकता है। हार्दिक से स्पोर्ट्स में भी पावर है पैसा है ग्लैमर कहते शुभकामनाएं दी ।

मंत्री कवासी लखमा ने भी क्रिकेट प्रशिक्षण व प्रतिस्पर्धा के समापन अवसर को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी की सरहाना की । खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सुकमा जिला समाजिक हार्दिक दुष्टी से पिछड़ा जिला में इस प्रकार का आयोजन कर एक रंग और खेलों के प्रति माहौल बनाने का काम किया है । आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ावा दिया जायेगा । छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार खेलों के साथ साथ विकास पर पुरा ध्यान दे रही है कहते उपलब्धियों को गिनाते भविष्य में और भी अच्छे आयोजन करने की बात कही । इस अवसर पर संपूर्ण जिला कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुकमा में रहा ।

ये भी पढ़े : कोरोना ने लील लिया संसद का शीतकालीन सत्र, ज्यादातर सांसदों ने संक्रमण से बचने के लिए शीतकालीन सत्र को टालने की लगाई गुहार, अब सीधे जनवरी में शुरू होगा बजट सत्र, कई राज्यों ने भी विधानसभा का शीतकालीन सत्र किया स्थगित