राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ  तनूजा सलाम पहुंची मुड़पार और उपरवाह के गौठानों में ,मल्टीएक्टिविटी शीघ्र प्रारम्भ करने के दिए निर्देश, समूह के सदस्यो की प्रशंसा भी की   

0
55

रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगाँव / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम ने राजनांदगाँव विकास खंड के ग्राम मुड़पार व उपरवाह में गौठान का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौठानो में मल्टीएक्टिविटी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए । साथ ही मुड़पार में कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल गोबर के रख-रखाव हेतु प्रबंध करने का निर्देश दिये गये । श्रीमती तनुजा सलाम ने कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को निर्देश दिए कि नरेगा के कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाये । उपरवाह गौठान में समूहों द्वारा टॉयलेट प्रोडक्ट निर्माण किया जा रहा है, श्रीमती सलाम ने समूह के सदस्यो की प्रशंसा की और अधिक कार्य गौठानो मे शुरू किए जाने का निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान श्रीमती तनुजा सलाम, सीईओ, जिला पंचायत के साथ जनपद पंचायत सीईओ तरुण देशमुख, एपीओ  प्रदीप सहारे एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे ।