RAIPUR NEWS: गणेश प्रतिमाएं लाएंगे आज और कल, तेलीबांधा से टाटीबंध के बीच ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, पुलिस ने जारी किया एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले करें चेक……

0
28

रायपुर: RAIPUR NEWS: राजधानी के सार्वजनिक और प्राइवेट पंडालों में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। शुक्रवार से शनिवार तक गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए लाया जाएगा। ज्यादातर बड़ी प्रतिमाएं माना कैंप, अम्लेश्वर और भाठागांव से लाईं जाएंगी।

तीनों जगहों से आने वाली गणेश प्रतिमाओं की शहर में एंट्री रिंग रोड-1 से होगी। इस वजह से अगले दो दिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद से शनिवार रात तक रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसी हिसाब से तैयारी कर ली है। तेलीबांधा चौक से टाटीबंध के बीच रिंग रोड पर जहां जहां से शहर में एंट्री के रास्ते हैं वहां शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही बल तैनात कर दिया जाएगा।

पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि छोटे और संकरे रास्ते की ओर बड़ी प्रतिमाओं को जाने से रोका जाए ताकि आगे जाकर तार और पोस्टर से टकराने का खतरा न हो। इसके लिए सभी बड़ी गणेश समितियों के वालिटियरों से संपर्क कर लिया गया है। समितियों के एक-एक वालंटियर भी पुलिस टीम के साथ रहेंगे। इसके अलावा दो पेट्रोलिंग वाहन दो दिनों तक नियमित रूप से तेलीबांधा से टाटीबंध के बीच गश्त करते रहेंगे ताकि कहीं भी ट्रैफिक सिस्टम गड़बड़ाने पर उसे क्लियर कराया जा सके।

टाटीबंध चौक
माना कैंप वीआईपी रोड से लाई जाने वाली गणेश की बड़ी प्रतिमाएं वीआईपी तिराहे से तेलीबांधा चौक पहुंचेंगी। यहां से प्रतिमाएं तेलीबांधा तालाब की ओर बढ़ेंगी। इस रोड पर ट्रैफिक का प्रेशर सुबह से रात तक रहता है। ऐसे में तेलीबांधा चौक से तालाब तक रास्ते पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

पचपेढ़ीनाका चौक
माना कैंप से डूमरतराई के रास्ते जिन प्रतिमाओं को पचपेढ़ीनाका चौक की ओर लाया जाएगा उनमें से कुछ टिकरापारा की ओर बढ़ेंगी। कुछ राजेंद्रनगर की ओर जाएंगी। लालपुर के बाद से पचपेढ़ीनाका के बीच और यहां से प्रतिमाओं को टिकरापारा की ओर ले जाया जाएगा। ट्रैफिक प्रभावित होगा।

संतोषीनगर अंडरब्रिज
पचपेढ़ीनाका चौक से कई प्रतिमाओं को संतोषीनगर अंडरब्रिज की ओर लाया जाएगा। पूरा रास्ता संकरे बाइपास पर तय करना होगा। यहां से कुछ प्रतिमाओं को संतोषीनगर और टिकरापारा की ओर ले जाया जाएगा। संतोषीनगर और संजयनगर दोनों ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक होगा।

भाठागांव अंडरब्रिज
अम्लेश्वर व भाठागांव से लाई जाने वाली गणेश प्रतिमाएं टाटीबंध और भाठागांव अंडरब्रिज के रास्ते से शहर में पहुंचेंगी। इस दौरान भाठागांव चौक पर ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित होगा, क्योंकि यहीं अंतर्राज्यीय बस स्टैंड है। इस वजह से दोपहर से रात तक यहां भी ट्रैफिक पर असर पड़ेगा।