यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 409 ट्रेनें, यहाँ चेक करें अपने ट्रेन का स्टेटस

0
5

नई दिल्ली| भारत के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में रेलवे ट्रैफिक पर लगातार असर पड़ रहा है. भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेन्स के समय में बदलाव करने के साथ कई का रूट डायवर्ट किया गया है. खराब मौसम की वजह से आज भी कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी के लिए भारतीय रेल ने ने चार सौ से ज्यादा ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. साथ ही कई ट्रेन को रिशेड्यूल किया है. रेलवे ने खराब मौसम और अन्य कारणों की वजह से 409 ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. जबकि 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

यहाँ मिलेगी ट्रेन की जानकारी

आपको अगर अपनी ट्रेन का स्टेटस जानना है तो इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा या इसके लिए आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन का भी सहारा ले सकते हैं.

आप जैसे ही साइट पर जाएंगे आपको टॉप पैनल पर एक्सेप्शनल ट्रेन लिखा दिखेगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको प्रभावित हुई तमाम ट्रेन्स की लिस्ट दिखाई देंगी.