दिल्ली : गैंगस्टरर्स और आतंकियों के अरमानो पर पानी फेरने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में कई गैंगस्टरर्स के 40 से ज्यादा ठिकानों छापेमारी शुरू की है| जांच एजेंसी की ये कार्रवाई दिल्ली-पंजाब,उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों के 40 जगहों पर हो रही है|
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है|
बताया जाता है कि अब तक की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए हैं| हाल ही में एनआईए ने घाटी के शोपियां और राजौरी जिले के इलाकों में छापेमारी की थी|एनआईए की ये छापेमारी भी आतंक से संबंधित मामलों को लेकर थी| एक बार फिर टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए कार्रवाई कर रही है|दरअसल, जम्मू कश्मीर में आतंक को फैलाने के लिए विदेश से पैसा लाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस नेटवर्क पर खास है|