धमतरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरो पर , गांव की गली गली, घर-घर में पहुंचकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट देने की कर रहे है अपील 

0
8

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है | जिला पंचायत ,जनपद ,सरपंच पद के लिए तमाम प्रत्याशियों कमर कस कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं | गांव की गली गली, घर-घर में प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट देने के लिए अपील कर रहे | इस दौरान प्रत्याशी कहीं नुक्कड़ सभाएं करके वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे , तो कहीं सभा आयोजित कर राजनीतिक दल  पार्टियों के बड़े नेता भी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद जारी रखे हुए हैं | 

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 के प्रत्याशी सुबह से ही अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपील करने पहुंच रहे हैं | बाजे गाजे डीजे के साथ प्रत्याशी गांव की गलियों में |  पहुंचकर वोट की अपील कर जिताने की अपील भी कर रहे हैं |  जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 की कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर का कहना है कि जिस तरह का जनसैलाब उनके आगमन पर उमड़ रहा है और मतदाताओं  का जो प्यार उन्हें मिल रहा उससे वह अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं | वही इसी क्षेत्र से बीजेपी की समर्पित प्रत्याशी तृप्ति कुलेश्वर चंद्राकर भी प्रचार में जुटी हुई हैं | उनका  काफिला क्षेत्र के हर गांव और गली में होकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर मतदाताओं से मिल रहा है |  बीजेपी प्रत्याशी के पति कुलेश्वर चंद्राकर का कहना है कि इस बार बीजेपी कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और किसानों को हो रही धान खरीदी में असुविधा के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में हैं | वहीं ग्रामीणों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत पक्की है | 

https://youtu.be/ANZo–92M2k

धान खरीदी को मुद्दों को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी और किसानों को असुविधा जैसे मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है | चुनाव प्रचार में पहुंचे अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू कहना था कि इस बार भी कांग्रेस की ही लहर बरकरार रहेगी | उन्होंने कहा कि जहां-जहां प्रचार के लिए जा रहे हैं , लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है |  धान खरीदी के मुद्दे पर धनेंद्र साहू का कहना है कि सोसाइटी में अभी भी बीजेपी सरकार के काफी लोग अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं | इससे यह पूरी गलत धारणा किसानों के बीच में धान खरीदी को लेकर फैलाई जा रही है और कांग्रेस को पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है |