रायपुर में अमित शाह के जोरदार स्वागत की तैयारी,एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक वैकल्पिक मार्गो से करे आवाजाही ,कई इलाको में जाम की स्थिति ,दोपहर दो बजे से लेकर शाम छः बजे तक सड़को पर लोगो का जमावड़ा ,उत्साह में बीजेपी

0
8

रायपुर : रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे से लेकर शाम लगभग साढ़े सात बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे | लेकिन सुबह से ही शहर के कई प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिती है | खासतौर पर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक |लिहाजा ट्रैफिक के लिए प्रशासन ने कई वैकल्पिक मार्गो की व्यवस्था की है | जाम को देखते हुए इन्ही मार्गो पर आवाजाही सुनिश्चित नजर आ रही है | शहर में बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओ के अलावा ऐसे लोगो की भी आमद हो रही है ,जो अमित शाह का करीब से दीदार करना चाहते है | बीजेपी पूरे उत्साह में है | शाह के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक स्वागत करने वालो की कतार लगी है |प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्त्ता रायपुर पहुंचे है |  

अमित शाह इस बार बीजेपी मुख्यालय का रुख नहीं करेंगे | बताया जाता है कि समयाभाव के चलते | अमित शाह के आधा दर्ज़न से ज्यादा कार्यक्रमों में कटौती की गई है |इसमें बीजेपी मुख्यालय का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है | गृहमंत्री बोरियाकला स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे। यह बैठक अब निरस्त कर दी गई है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री आज दोपहर दो बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकनांद विमानतल पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित सेक्टर 24 जाएंगे और राष्ट्र्यी अन्वेषण अभिकरण शाखा कार्यालय रायपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।  इसके बाद अमित शाह दोपहर साढ़े तीन बजे रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे और मोदी 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक के सेमिनार में शामिल होंगे। वे सवा पांच बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।