Amritpal Singh Poster: पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की तरफ से भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के मुताबिक, जो भी अमृतपाल का पता बताएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा. जानकारी देने के लिए नंबर भी जारी किया गया है. पोस्टरों में यह भी कहा गया है कि मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
इससे पहले अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने 10 अप्रैल को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था. पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस और उसकी काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट की तरफ से चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया. उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
पंजाब पुलिस ने शेयर किया था मीम
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत 28 मार्च को पुलिस के पीछा करने के दौरान अलग हो गए थे. इसके बाद से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. पंजाब पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत 27 मार्च को गुरुद्वारा जन्म स्थान संत बाबा निदान सिंह, नदलों गांव, होशियारपुर पहुंचे थे. इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को चेतावनी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो पर लिखा गया था कि तुम भाग सकते हो, लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकते.
पुलिस की पकड़ से भाग निकला था अमृतपाल
दरअसल, 18 मार्च को अमृतपाल जालंधर जिले में पुलिस की पकड़ से भाग गया था. उसे पकड़ना इसलिए मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी और लुक दोनों बदल लिए हैं. उसके सभी साथियों पर नफरत फैलाने, हत्या की कोशिश, पुलिस कर्मियों पर हमले और अन्य मामले दर्ज हैं.