मुंबई / बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब इसपर सियासत निचले स्तर तक पहुंचने लगी है। महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुख पत्र ‘सामना’ में कहा है कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, जिस कारण उनके बेटे से अच्छे संबंध नहीं थे। संजय राउत ने अब बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को कहा- सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की, यह उसकी मजबूरी है। सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है। केंद्र की ऐसे मामले में अपनी मजबूरी होती है। बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी, जबकि उनका इससे कोई संबंध नहीं है। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?
राउत के बयान पर सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह ने कहा कि पारिवारिक मामले में इस तरह का शर्मनाक आरोप लगाना निंदनीय है। सुशांत के पिता ने सिर्फ एक शादी की थी। यह परिवार की प्रतिष्ठा पर दाग है। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में राउत पर मानहानि का केस करने की बात कही है।
शिवसेना सांसद के इस बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राउत सुशांत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं। हर परिवार की कुछ कहानी होती है। शिवसेना वालों की भी बहुत हैं, लेकिन सुशांत की मौत एक संवेदनशील मामला है। शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन।
‘सामना’ के आर्टिकल में सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामलों को आपस में जोड़ने की भी आलोचना की गई। आर्टिकल में कहा गया कि दोनों मामले पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन नेता इन्हें जोड़ रहे हैं। दिशा सालियन के साथ बलात्कार का आरोप बीजेपी के एक नेता लगा रहे हैं। ऐसा करते समय उन्होंने दिशा के परिवार के बारे में नहीं सोचा होगा।