छत्तीसगढ़ में सुरक्षा मुहैया कराने के साथ मास्क बनाने के काम में जुटी पुलिस ,  दुर्ग में पुलिस के जवान बना रहे है मास्क, लोगों के बीच निःशुल्क वितरण कर कोरोना से बचाव का संदेश , देखे वीडियों 

0
8

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / छत्तीसगढ़ में पुलिस अपनी जान जोखिम में डालते हुए सड़कों, गलियों, और बाजारों में निकल कर लोंगो की हिफाजत में जुटी है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के अलावा पुलिसकर्मी सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों के मोर्चे पर भी डटे हुए है | दुर्ग पुलिस लाइन में इन दिनों जवानो और उनके परिजनों ने फेस मास्क तैयार करने का बीड़ा उठाया है। कोरोना महामारी से अपने  परिवार और अन्य लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए पुलिस परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | यहां दिनरात मास्क बनाने का काम जोरो पर चल रहा है | रोजाना हजारों की तादाद में मास्क बनाये जा रहे है | कांस्टेबल संजय पटेल और प्यारे लाल की टीम मास्क निर्माण में जुटी है , जबकि आलाधिकारियों ने इसके वितरण का जिम्मा संभाल रखा है | अफसरों के मुताबिक पुलिसकर्मी इस समय सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में  आ रहे है | इसके चलते उन पर संक्रमण का खतरा भी ज्यादा मंडरा रहा है | लिहाजा मास्क निर्माण समय की जरूरत बन गया है | ताकि पुलिसकर्मी स्वयं एंव अपने परिजनों के अलावा आम लोगों को भी संक्रमण मुक्त रख सके |

छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान कई इलाकों में पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है तो ऐसी भी तस्वीरें सामने आ रही है , जहाँ पुलिस अपने मानवीय मूल्यों के प्रति भी जवाबदार दिख रही है | सख्ती के साथ साथ समाज सेवा  की यह अनूठी मुहीम चर्चा का विषय बनी हुई है |