लोन का बहाना बनाकर 70 लाख लेकर महिला फरार, ठग को पकड़ने पीड़ित समूह ने एसपी व कलेक्टर से लगाई गुहार , पुलिस का कहना मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

0
7

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक महिला ठग को पकड़ने ठगी की शिकार हुई महिलाओं के समूह ने एस पी व कलेक्टर से गुहार लगाई है | आरोप है कि महिला ठग ने पहले एक महिला समूह को लोन निकलवाने का लालच दिया , फिर तकरीबन 50 से ज्यादा महिलाओं से लाखों रुपए लेकर फरार हो गई | बैंक से लोन पटाने नोटिस प्राप्त जब महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ, तब सभी पीड़ित महिलाओ ने जिले के एसपी और कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है | फिलहाल, पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है | 

प्राप्त जानकारी अनुसार, मुंगेली में महिला समूह की महिलाओं से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां समूह की महिलाओं के नाम से फर्जी तरीके से लोन निकलवा कर आरोपी महिला विनीता जोगी अब फरार हो गई है | शारदा महिला समूह की अध्यक्ष विनीता जोगी पर 70 से 80 महिलाओं से लगभग 70 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है | मुंगेली के सोनार पारा में रहने वाली विनीता जोगी पर ठगी का यह आरोप लगा है | वहीं ठगी की शिकार महिलाओं ने एसपी और कलेक्टर को आवेदन देखकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है | ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि लोन देने का झांसा दिया था |  

बताया जा रहा है कि, ठगी के आरोपी विनीता ने अलग-अलग बैंकों से इन महिलाओं के नाम से लोन लेकर पूरी राशि अपने पास रख लिया और बैंक की किश्त खुद पटाने की बात कही | लेकिन कई महीने बाद भी किश्त नहीं जमा होने पर इन महिलाओं के घरों पर बैंक कर्मी पहुंचने लगे और किश्त जमा कराने का दबाव देने लगे | इससे परेशान होकर सभी पीड़ित महिलाओं ने मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है. इस पूरे मामले में एसपी  सीडी टंडन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है |