VIDEO: PM मोदी सिडनी के लिए हो रहे थे रवाना, देखते ही सम्मान में पैर पर गिर गया कपल, फिर प्रधानमंत्री ने जो किया दिल छू लेगा

0
18

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन देशों के दौरे पर हैं, वह रविवार को अपनी यात्रा पर पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे. PM मोदी द्वीप राष्ट्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री हैं. पापुआ न्यू गिनी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच प्रमुख FIPIC शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इसके बाद आज पीएम मोदी पोर्ट मोरेस्बी पापुआ न्यू गिनी से सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के लिए रवाना हो गए. लेकिन इस दौरान एक कपल पीएम मोदी को देखते ही उनके पैर पर गिर गया. उसके बाद पीएम मोदी ने जो किया वह लोगों का दिल छू लेगा.

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए हवाई जहाज की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं पर एक कपल खड़ा होता है. जैसे ही पीएम मोदी आगे बढ़ते हैं कपल उनके पांव पर गिर जाता है. इसके बाद पीएम मोदी भी दोनों हाथ जोड़ कर कपल को प्रणाम करते हैं. फिर मुस्कुराकर हाथ मिलाते हैं. इस दौरान कपल पीएम मोदी से बात भी करता है. साथ में एक बच्ची भी खड़ी होती है वह भी पीएम मोदी को पैर छूकर प्रणाम करती है. पीएम मोदी उसे भी आशीर्वाद देते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं. उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में FIPIC सम्मेलन से इतर रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. विप्स जूनियर से मुलाकात की. साथ ही पीएम मोदी ने आज सुबह पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की.

ऑस्ट्रेलियाई PM ने जारी किया बयान
PM मोदी के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर की. बयान में अल्बानीज ने कहा, ‘पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की अगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं. ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं. साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं. एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे. पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं.’