Site icon News Today Chhattisgarh

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष का दूसरा दिन आज, ये 16 दिन रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Pitru Paksha Niyam: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन अमावस्या तक पितृ पक्ष पड़ते हैं. इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म, तर्पण और पिंडदान आदि किया जाता है. पितृ पक्ष का समापन सर्वपितृ अमावस्या के दिन होता है. इस साल 18 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है और आज पितृ पक्ष का दूसरा दिन है.

गरुड़ पुराण के अनुसार अगर पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण, श्राद्ध आदि किया जाता है, तो इससे पितरों की आत्मा संतुष्ट होती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्राद्धों में मांगिलक और शुभ कार्यों की मनाही होती है. और अगर इन चीजों को कोई अनदेखा करता है, तो इससे पितर नाराज हो जाते हैं और वंशजों को दंडित करते हैं. कुछ बातों को नजरअंदाज करने पर व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जानें पितृ पक्ष में क्या करें और क्या न करें.

तर्पण में क्या न करें

पितृ पक्ष में क्या करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version