मथुरा / उत्तर प्रदेश में मथुरा के नंदभवन में अजब वाकया हुआ। यहां दिल्ली से पहुंचे मुस्लिम युवकों ने खुद को धार्मिक सदभाव का वाहक बताकर मंदिर में धर्म और अध्यात्म पर चर्चा की और ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा का हवाला दिया। संतों ने भी उनका स्वागत किया | लेकिन मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर युवकों ने इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी | इसके वायरल होते ही हल्ला मच गया , लोग सन्न रह गए | गोस्वामी समाज के लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने की घटना की निंदा की है। साथ ही नंदगांव पुलिस चौकी पर पहुंचकर फैजल खान नामक एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी फैजल खान, उसके मुस्लिम मित्र और दो हिंदू साथियों के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने, धार्मिक सम्प्रदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने, समाज में ऐसा भय पैदा करने जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो व उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है |नंदभवन के सेवायतों ने बताया कि दिल्ली निवासी फैजल खान सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक बनकर ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर अपने तीन दोस्तों के साथ निकले हैं। वह 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 11 बजे नंदगांव स्थित नंदभवन पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां भी सुनाई।
ठाकुर जी के प्रति अपना प्रेम और अनुराग भी दिखाया। मंदिर सेवायत कान्हा गोस्वामी ने बताया कि दर्शन करने के बाद फैजल खान के साथ आध्यात्मिक चर्चा भी हुई। सेवायतों ने फैजल खान को दोपहर में राजभोग का प्रसाद लेकर जाने को बोला था। इसलिए वह शाम के समय अपने दोस्तों के साथ ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर निकल गए। दो दिन बाद फैजल खान ने नंदभवन में नमाज अदा करते हुए फोटो जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए तो सभी सकते में आ गए। आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि फैजल खान की नंदलाला के चरणों में श्रद्धा उनकी भक्ति है, मगर नमाज अदा करते हुए फ़ोटो वायरल करना पाखंड की श्रेणी में आता है। गोस्वामी समाज इसकी निंदा करता है। उधर मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान ने सफाई देते हुए कहा कि हम मंदिर में थे और नमाज पढ़ने का वक्त हो गया था, इसलिए नमाज पढ़ ली | इसे किसी तरह की साजिश न समझा जाए |