Indore Garba Pandal: गरबा पंडाल में हंगामा , फोटो-वीडियो शूट कर रहे युवक पर बरसे लोग , पहचान छिपाने पर मचा बवाल ,युवक पहुंचा जेल

0
18

इंदौर : मध्यप्रदेश में तीज त्योहारों को लेकर सवेंदनशीलता तेजी से बढ़ती जा रही है। मामला  इंदौर में पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल का है।  यहाँ एक मुस्लिम युवक फोटो-वीडियो शूट कर रहा था। समिति वालो से पूछताछ में उसने अपना गलत नाम बताया। पहचान भी छिपाई।

दरअसल कुछ लड़कियों द्वारा इस युवक को लेकर आपत्ति की गई थी।इसे लेकर बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ा की मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

 इंदौर में पांच मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गरबा पंडाल में युवतियों और महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है। बताया जाता है कि पंडाल समिति ने जब इनसे उनका नाम और पहचान पूछा तो उन्होंने गलत नाम बताया और आईडी भी नहीं दिखाई थी। 

इसे लेकर पंढरीनाथ में हो रहे गरबा के दौरान बुधवार रात हंगामा हो गया। मामले को मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया। उन  सभी युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए पंढरीनाथ थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि  सभी युवक मोतीतबेला और मल्हारगंज इलाके के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया है।