यात्रीगण कृपया ध्यान दें : भारतीय रेलवे यात्रियों के जेब पर बड़ा झटका, पांच गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, अब टिकट के लिए देने होंगे इतने पैसे

0
10

नई दिल्ली / भारतीय रेलवेने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है |  सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में 5 गुना का इजाफा कर दिया है |  महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है |  प्लेटफॉर्म टिकट की नई दरें 24 फरवरी से प्रभावी हैं और इस साल 15 जून तक लागू रहेंगी |  एक अधिकारी ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए इस समर सीजन में रेलवे स्टेशनों पर ओवर क्राउंडिग को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में ये बढ़ोतरी की गई है | 

किन स्टेशनों पर बढ़ी है टिकट की कीमत

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्निमस और ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी रोड स्टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है |  बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में इजाफा करने का फैसला लिया था |  2020 में पुणे डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट  की कीमत पांच गुना बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी | 

 आपको बता दें प्लेटफॉर्म टिकट दो घंटे के लिए वैध होता है |  यदि आप रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपने किसी संबंधी को छोड़ने या लेने जा रहे हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट लेने के समयानुसार 2 घंटे तक प्लेटफार्म पर रुकने की अनुमति मिलती है |  इससे अधिक रुकने पर जुर्माना देना पड़ सकता है | सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, यह कदम भीड़ पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए है |  उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के मकसद से इन स्टेशनों पर लोगों के बड़े जमावड़े पर नियंत्रण के लिए यह फैसला लिया गया है |  मुंबई में अब तक COVID-19 के 3.25 लाख मामले मिले हैं और शहर में अब तक इस महामारी से 11400 मौतें हो चुकी हैं | 

ये भी पढ़े : स्कूलों में कोरोना गाइड़लाइन का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, जिला शिक्षा अधिकारी से कहा — ऐसे स्कूलों के विरुद्ध करें सख्त कार्रवाई