देश में हथियारों के साथ- साथ ड्रग्स की तस्करी के फ़िराक में था पाकिस्तान, 62 किलो हेरोइन और हथियार बरामद, BSF ने कर दिया पाक को नाकाम

0
4

जम्मू / सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ को बॉर्डर पार से तस्करी के इनपुट्स मिले थे, जिसके चलते रात 2 बजे ड्रग्स सप्लाई करने वालों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद सुबह इलाके में जब अच्छी तरह से तलाशी ली गई, तब 62 किलो हेरोइन, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद हुए |

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया।

बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी | वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे | जवानों ने गोलीबारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया |

ये भी पढ़े : छापा मारने गई पुलिस के उड़े होश, शिक्षा के मंदिर में करते थे नशे का कारोबार, अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा, इस दौरान रात करीब 2 बजे ड्रग्स सप्लाई करने वालों से मुठभेड़ भी हुई | चारों वहां से भाग गए लेकिन कंसाइनमेंट वहीं छोड़ गए | घटनास्थल से 62 पैकेट हेरोइन एक पैकेट का वजन 1 किलो, इसके अलावा 2 पिस्टल, 3 मैंग्जींस और 100 राउंड बरामद हुए |