ऑस्कर में नॉमिनेट हुई दलित महिला पत्रकारों पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’

0
7


नई दिल्ली| एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को 94वें ऑस्कर नॉमिनेशन कार्यक्रम के दौरान भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी के तहत नामिनेट किया।

बता दें की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी के तहत नामिनेटेड होने वाली अन्य फिल्मों में असेंशन, एटिका, फ्ली एंड समर ऑफ सोल शामिल हैं। साउथ सुपर स्टार फिल्म ‘जय भीम’ जिससे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नामांकन मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन नॉमिनेशन की दौड़ से बाहर हो गई है।

‘राइटिंग विद फायर’ दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र खबर लहरिया के उदय के इतिहास पर आधारित हैं। डॉक्यूमेंट्री में बताया गई दलित महिलाओं के संघर्ष की कहानी थॉमस और सुमित की यह डेब्यू फिल्म है।

इस डॉक्यूमेंट्री में इन दलित महिलाओं के पूरे समूह के संघर्ष की कहानी बतायी गयी है। अखबार चलाने वाली दलित महिलाओं के पूरे समूह का नेतृत्व उनकी प्रमुख रिपोर्टर मीरा कर रही हैं। कंप्टीशन की दौड़ में बने रहने के लिए अब इस टीम ने अपनी वेबसाइट भी शुरू की है