कोरोना का कहरः भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख के पार पहुंची नए कोरोना मरीजों की संख्या

0
5

नई दिल्ली : भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का भी प्रसार जारी है। इस बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। देश में महज पिछले 10 दिनों में ही कोविड के डेली केस बढ़कर 18 गुना हो गए हैं। बता दें कि 28 दिसंबर को ही देश में एक दिन में कोविड के 6,358 मामले सामने आए थे। वहीं 10 दिनों में ही यह संख्या 1 लाख 17 हजार के पार पहुंच चुकी है।