छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अब यूपी पुलिस की एंट्री, फर्जी होलोग्राम मामले की जांच शुरू, टुटेजा को 2 दिनों की ED रिमांड, बाकी जेल यात्रा पर…

0
53

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 22 सौ करोड़ के शराब घोटाले में अब यूपी पुलिस की एंट्री होने वाली है। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी होलोग्राम बनाने वाली कंपनी के डॉयरेक्टर को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है, यूपी पुलिस के अलावा ED भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक शराब की बोतलों में चिपकने वाले होलोग्राम का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक श्री गुप्ता को 2 दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालती प्रक्रिया के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। बताते हैं कि श्री गुप्ता को नोएडा स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है। इधर रायपुर में ED द्वारा रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पुनः 2 दिनों के लिए ED रिमांड में भेज दिया है। जबकि कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें पुनः रायपुर सेंट्रल जेल दाखिल करा दिया गया है।

आबकारी घोटाले में आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को भी राहत नहीं मिली है, उन्हें 2 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। आज ढेबर की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। अब 16 मई तक तीनों आरोपी जेल यात्रा में रहेंगे।

हालाकि आरोपियों की ओर से हाईकोर्ट का रूख किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस जल्द रायपुर आमद दर्ज कर सकती है, वो यहां तमाम आरोपियों से पूछताछ करेगी। इस मामले में कुछ आबकारी अधिकारीयों की भी गिरफ्तारी का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है।