सस्ती होगी कार! Nitin Gadkari ने कराई गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मिलेगा 25 हजार का डिस्काउंट

0
49

त्योहारों के सीजन से पहले, ऑटो कंपनियां, यानी कार बनाने वाली कंपनियों से लेकर लक्जरी गाड़ियों बनाने वालों तक और भारी ट्रांसपोर्ट कंपनियों तक, सभी ने एक डील की है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी स्क्रैप करके नई गाड़ी खरीदते हैं, तो आपको 1.5-3.5% का डिस्काउंट मिलेगा. इसके पीछे रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी का बड़ा हाथ है. आइए जानते हैं डिटेल में…

लक्जरी कार पर 25 हजार का डिस्काउंट
टीओआई के सूत्रों के मुताबिक, कुछ टॉप लक्जरी कार कंपनियों ने लगभग ₹25,000 का डिस्काउंट देने पर राजी हो गई हैं, जबकि दूसरों से भी उम्मीद है कि वो भी इस डिस्काउंट पर एक सीमा तय करेंगे.

नितन गडकरी दे रहे जोर
ऑटो इंडस्ट्री और सरकार इस प्लान का ऐलान करने वाली हैं. मार्च 2021 में स्क्रैपिंग पॉलिसी आने के बाद से, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि खरीदारों को अपनी पुरानी गाड़ियां स्क्रैप करने के लिए डिस्काउंट और कम GST जैसे छूट मिलनी चाहिए.

मंत्रालय ने 2022 में भेजी थी सलाह
साल 2022 में, मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियाँ स्क्रैप करने के बदले सेल प्राइस पर 5% तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें, लेकिन इंडस्ट्री ने इस सलाह को इग्नोर कर दिया और एक ऐसा डिस्काउंट नेगोशिएट करने का फैसला किया जो कमर्शियली वायबल हो. सरकार ने 60 रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग फैसिलिटीज और 75 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशंस सेट अप करने के लिए इनिशिएटिव्स लिए हैं.