जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने फिर एक बड़ी कार्यवाई करते हुए एक प्राचार्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सामान्य वनमंडल के तहत आने वाले बचेली-बीजापुर के सरहदी गांव में बाघ को फंदे में फसाने के लिए बकरी का इस्तेमाल किया जाता था।
जिसमें एक तीन साल का बाघ सावक फंसा था, जिसके खाल को बेचने के प्रयास में बीजापुर के प्राचार्य एम एल सोनवानी को कल रायपुर से हिरासत में लिया गया है। जिसकी पूछताछ के लिए पुलिस टीम रायपुर से बस्तर जाएगी।