चेन्नई वेब डेस्क / चेन्नई में CAA का विरोध करने जुटे लोग जब एक दंपत्ति को बधाई और आशीर्वाद देने लगे तब लोगों का ध्यान इस ओर गया | वे समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है | CAA विरोधी मंच में बधाई और गले मिलकर मुबारकबाद देने का सिलसिला जब शुरू हुआ तब लोगों को समझ आया कि यहां अभी अभी निकाह हुआ है | यह पहला मौका है जब देश में किसी विरोध प्रदर्शन के दौरान शादी ब्याह हुआ हो | कई लोगों को इस घटना पर यकीन ही नहीं हुआ | लेकिन जब हकीकत सामने आई तो वे भी इस दंपत्ति को मुबारकबाद देने वॉशरमैनपेट पहुँच गए | यह वो इलाका है , जहां CAA का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाला हुआ है |
तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी चेन्नई के वॉशरमैनपेट में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। हालात ऐसे हैं कि यहां दिल्ली के शाहीन बाग जैसा नजारा बना हुआ है। खासकर चेन्नई में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद से वॉशरमैनपेट में प्रदर्शन और तेज हो गया हैं। इसी बीच यहां एक अनोखा नजारा देखने को मिला। चेन्नई के वॉशरमैनपेट में आंदोलन के मंच पर ही दो लोगों ने शादी रचाई ।
आमतौर पर शादी के दौरान जहां जोड़े एक-दूसरे से सात वचन देते हैं, उससे विपरीत इन दोनों ने मंच से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नारेबाजी की। मंच पर बैठे जोड़े को आशीर्वाद भी आंदोलन के नारों में मिला। इस खास मौके के लिए दंपत्ति सज-धज कर पहुंचे थे।