VIDEO : खबर का असर , जिला अस्पताल में महीने भर से बंद ऑपरेशन कार्य सुचारु रूप से संचालित |  

0
6
नईम खान / 

मुंगेली के जिला अस्पताल में बिल्डिंग में सीपेज होने की वजह से महीने भर आपरेशन का कार्य ठप पड़ा था वो अब फिर से शुरू हो गया है, जिससे आपरेशन के लिए आए मरीजो को अब लाभ मिलेगा | जिला अस्पताल में ऑपरेशन नही होने की वजह से यहाँ पहुचे मरीजो को दिक्कतों का सामना कर निजी अस्पतालों में मोटी रकम गवानी पड़ रही थी | मुंगेली कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द सुधार करने की बात कही थी | वही उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन के कार्य बेहतर तरीके से हो रहा था | महीने में 25 से 30 आपरेशन किये जा रहे थे लेकिन सीपेज की वजह से महीने भर से आपरेशन बन्द था जिसे सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है | 

वही कलेक्टर ने यह बताया कि जिला अस्पताल को एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ और नेत्ररोग विशेषज्ञ मिले है जिससे जिला अस्पताल में पहुचे मरीजो को बेहतर लाभ मिलेगा साथ ही अब जिला अस्पताल में आंखों का भी ऑपरेशन शुरू किया जाएगा | जिससे अब जिला अस्पताल में यहां के लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा।

https://youtu.be/0yc2fEpKGiM