नई दिल्ली / बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार देशभक्ति कंटेंट पर बेस्ड फिल्मों का मशहूर चेहरा हैं | खबर है कि अक्षय कुमार डायरेक्टर नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार “अजित डोभाल” का रोल निभाते नजर आएंगे | अक्षय कुमार इससे पहले नीरज पांडे की मूवी बेबी और स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं | अब ये हिट जोड़ी तीसरी बार साथ आएगी | फ़िलहाल अक्षय कुमार अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। वहीं नीरज पांडे की बात करें तो वो फिलहाल अभी अजय देवगन के साथ फिल्म ‘चाणक्य’ पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास के महान विचारक और महान राजनितज्ञ “आचार्य चाणक्य” पर आधारित है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजित डोभाल पर बनने वाली इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और नीरज पांडे साथ आ रहे हैं | फिल्म में अक्षय कुमार अजित डोभाल का रोल निभा सकते हैं. ये एक थ्रिलर मूवी होगी, जो कि अजित डोभाल के करियर के अहम पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी | फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है | अभी रिसर्च का काम जारी है | हालांकि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने में समय लगेगा | इसकी वजह अक्षय कुमार और नीरज पांडे का अपने करंट प्रोजेक्ट में बिजी होना है |
बता दे की इससे पहले इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी पर्दे पर अजित डोभाल का किरदार निभाया गया था। वे भारत के ऐसे एकमात्र नागरिक हैं जिन्हें शांतिकाल में दिया जाने वाले दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।ये केरल कैडर के 1968 बैच के आईपीएस है। अजीत डाभोल 1972 में भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी से जुड़े। इन्होने पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर अपने देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहे। डाभोल कई ऐसे खतरनाक कारनामों को अंजाम दे चुके हैं जिन्हें सुनकर जेम्स बांड के किस्से भी फीके लगते हैं। वर्तमान में अजीत कुमार डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर आसीन हैं।