घुंघरू वाले पैरों में गणेश भगवान की फोटो ,धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने का आरोप ।

0
9

उपेन्द्र डनसेना ।

रायगढ़ । रायगढ़ का ऐतिहासिक चक्रधर समारोह गणेश मेला शुरू से ही विवादों में रहा है । पहले स्थान चयन को लेकर उसके बाद कलाकार के नामों के मामले में लंबी खींचतान और अब इसके निमंत्रण पत्र में भगवान गणेश की फोटो घुंघरू वाले पैरों के साथ लगा दी गई है, जिससे धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचने का आरोप भी लग रहा है । 35वें चक्रधर समारोह का आमंत्रण पत्र के मुख्य पृष्ठ में ही यह सब दर्शाया गया है। जिसको लेकर कई लोगों ने कडी आपत्ति जताई है ।

चूंकि गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारंभ होनें वाला 10 दिवसीय चक्रधर समारोह भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना से शुरू होता है और इसी दिन संगीत सम्राट स्व. राजा चक्रधर का जन्मदिन भी है । और ऐसे में भगवान श्री गणेश की फोटो घुंघरू वाले पैरो में लगाने से यह बात साफ हो जाती है कि आयोजन समिति के लोगों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए भगवान श्री गणेश का अपमान कर दिया है । इस मामले में आयोजन समिति की तरफ से कोई भी सफाई नही दी जा रही है ।जिससे यह बात साफ हो जाती है कि 35वें चक्रधर समारोह में भर्राशाही किस हद तक हो रही है ।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि हिन्दू समाज में किसी भी कार्य को चालू करने के लिए पूजा के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा पहले की जाती है । तत्पश्चात उस कार्य का प्रारंभ किया जाता है । लेकिन यहां तो किसी महिला के घुघरू वाले पैरो में भगवान गणेश विराजमान है । तो सोच लो इस कार्यक्रम की शुरूआत कैसे होगी । यूं तो चक्रधर समारोह के लिए हर रोज बैठक होती रहती थी और कुछ न कुछ इसके लिए चर्चाए होती थी ।

इस बार चक्रधर समारोह के आयोजन स्थल के लिए भी यह समारोह विवाद में घिरा हुआ था । बड़ा मुश्किल से आखिर यह तय हुआ कि यह आयोजन रामलीला मैदान में ही होगा और फिर क्या एक साल से कमाने के इंतजार में बैठे नकाबपोशों की वाहवाही हो गई । इस बात के लिए जब चक्रधर समारोह के चयन समिति के सदस्य और आयोजन समिति में भी मुख्य भूमिका निभाने वाले राजेश डेनियल से चर्चा की गई तो उन्होंने एकटुक शब्दों में कहा चक्रधर समारोह तो अपने आप में एक बवाल है, मै क्या करू । बहरहाल जिला प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में संपन्न होनें वाले दस दिवसीय चक्रधर समारोह के निमंत्रण पत्र में भगवान श्री गणेश का अपमान यह बताता है कि चाटूकारता करने वाले लोग अधिकारियों को भी अंधेरे में रखने से नही चूक रहे हैं और अब हिंदु के सबसे बडे देवता भगवान श्री गणेश के फोटो का अपमान किसके माथे फुटेगा यह वक्त बताएगा ।