नईम खान |
मुंगेली | बढ़ते परिवेश में क्राइम का तरीका भी अब अलग हो गया यही वजह है की साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए मुंगेली एसपी चैनदास टण्डन ने जिले सभी थानों के पुलिस अधिकारियों के लिए साइबर विशेषज्ञ के द्वारा एसपी कार्यालय स्थित संवाद सभाकक्ष में एकदिवसीय साइबर क्राइम के लिए कार्यशाला आयोजित की गई | शनिवार को इस कार्यशाला में जिले के सभी थानाें के पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई को लेकर कई टिप्स दिए गए | यहां पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम को लेकर प्राथमिकी की धाराएं, डायरी रिपोर्टिंग,जांच सहित कार्रवाई संबंधित कई अहम जानकारी दी गई । एसपी सीडी टण्डन ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी गई है | ताकि ऐसे मामलों में पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सके ।