दिल्ली | यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को लाइनमैन का चालान काटना भारी पड़ गया | चालान कटने से नाराज लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी | दरअसल लाइनमैन बिजली का तार जोड़ने जा रहा था, लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था | पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाइनमैन श्रीनिवास की गाड़ी रोकी और 500 रुपए का चालान काट दिया | श्रीनिवास ने रिक्वेस्ट की, सर छोड़ दीजिए, गलती हो गई, दुबारा से नहीं होगा | पुलिस वाले नहीं माने और इनसे 500 रुपल्ली निकलवा के ही माने | बस फिर क्या था नाराज लाइनमैन ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी | बिजली बिल बकाया होने पर थाने की बिजली काट दी |
चालान कटने की बात से गुस्साए लाइनमैन ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी | इससे नाराज होकर विद्युत विभाग में थाना लाइनपार के खाते की स्क्रूटनी कर डाली | पता चला कि थाना लाइनपार पर 6,62,463 रुपए का बिजली बिल बकाया है | साल 2016 से विद्युत विभाग को थाना अध्यक्ष ने भुगतान नहीं किया है | बस फिर क्या था विद्युत विभाग के लोग सक्रिय हो गए और थाने की लाइन काट दी | 5 घंटे तक बिजली नहीं रहने के बाद जैसे ही पुलिस के उच्चाधिकारियों तक यह बात पहुंची तो मामला पहले रफा-दफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर इस आश्वासन पर लाइन जोड़ी कि 1 हफ्ते में विद्युत विभाग को भुगतान किया जाएगा |