जनचौपाल : पैसे की कमी के कारण कैंसर पीड़ित युवक का अस्पताल ने इलाज से कर दिया था इंकार ,मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने तत्तकाल सहायता के दिए निर्देश |

0
5

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन चौपाल में जन चौपाल मेंजन चौपाल में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज आम जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनी । इस दौरान सीएम बघेल ने सभी को हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हरेली साल का पहला हरियाली ,खुशियाली और किसानों का त्यौहार है । हरेली के पहले बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी और हर्ष उल्लास है ।  पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश पर उन्होंने कहा, हम लोग नजर रखे हुए हैंं उम्मीद करते है पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा होगी ।

 हफ्ते में एक दिन बुधवार को आयोजित होने वाली जन चौपाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां लोग कई तरह की समस्याएं लेकर आते हैं कुछ व्यक्ति समस्या, कुछ मोहल्ले और कुछ सामाजिक समस्याएं लेकर आते हैं । इससे मुझे प्रदेश की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही किसी विभाग में काम हो रहा है और किस में नहीं ।  किन शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है किसका नहीं । सब की यहीं बैठे बैठे जानकारी मिल जाती है । 

कैंसर की बीमारी से लड़ रहा युवक,मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने तत्तकाल सहायता के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनचौपाल में प्रदेश भर से ऐसे लोग पहुंच रहे हैं जो किसी न किसी वजह से चाहे वह अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही हो या फिर और कोई वजह से निराश और हताश हो चुके हैं | ऐसे लोगों की समस्याएं अब मुख्यमंत्री के दरबार में सुलझ रही हैं और लोग हंसते मुस्कुरात नई उमंग के साथ लौट रहे हैं | अपने गले के कैंसर की बीमारी से लड़ रहे अनूप गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुलाकात की औऱ बताया कि पैसे की कमी के कारण नया रायपुर के एक निजी कैंसर चिकित्सालय द्वारा उनका ईलाज नहीं किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी योजना से लाभान्वित करने के तत्काल निर्देश दिए और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डां.शिव कुमार डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे ने भी यहां आए नागरिकों से भेंट मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए उनकी बातों, समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए उन पर आवश्यक कार्यवाही करने की पहल की । 

राशनकार्ड बनवाने गए उंगलियां हुई क्षतिग्रस्त 

 रायपुर के वार्ड 46 निवासी बुजुर्ग जगमोहन सोनी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई । लिखित आवेदन देते हुए जगमोहन में बताया गत 25 जुलाई को वे शिविर में राशन कार्ड बनवाने पहुंचे थे । शिविर में मौजूद अफसरों ने उन्हें जबरियां दुकान से बाहर निकालकर झटके में शटर बंद कर दिया । शटर में दबकर उनकी तीन उंगलियां क्षतिग्रस्त हो गईं । जगमोहन ने सीएम से दस लाख रुपये मुआवजा राशि देने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।