शादी के दूसरे दिन ही नवविवाहिता की मौत, परिवार पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप, ननंद समेत अन्य परिजनों के खिलाफ शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

0
9

राजधानी जयपुर में शादी के दूसरे दिन ससुराल पहुंची नवविवाहिता की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर पाए जाने की पुष्टि हुई है. मृतका के पिता की तरफ से बुधवार रात ससुराल पक्ष के खिलाफ करधनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मृतका के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया है कि शादी से पहले लगातार ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.

Bride dies in midst of wedding rituals in UP | शादी की रस्मों के बीच अचानक  दुल्‍हन को आई बेहोशी, अस्पताल ले जाते समय मौत| Hindi News, यूपी एवं  उत्‍तराखंड

मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की घर से विदाई होने के बाद ससुराल में शादी की रस्म के दौरान युवती को उसकी ननद ने ग्लूकोन-डी में जहर मिलाकर दे दिया जिसको पीने के बाद युवती की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं युवती ने ग्लूकोन-डी पीने के बाद ननद को यह भी कहा था कि यह मुझे क्या पिला दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के रहने वाले राकेश कुमावत की बेटी अनुकृति कुमावत (25) की शादी 6 दिसंबर 2021 को कालवाड़ रोड पर रहने वाले संजय कुमावत से हुई थी. लड़की के परिजनों की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शादी से पहले ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की गई थी जिसमें लड़की वालों ने कुछ दहेज दिया था लेकिन ससुराल पक्ष वाले 20 लाख कैश की भी मांग कर रहे थे.

विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोई दुल्हन, हार्ट अटैक के बाद हो गई मौत bride dies  of heart attack due to excessive crying during vidaai in odisha - News  Nation

घर से विदा होने के कुछ घंटों में दुनिया से विदाई शादी के बाद मृतका के साथ ससुराल गई उसकी भांजी ने बताया कि ससुराल में शादी के बाद की रस्में चलने के दौरान अनुकृति को प्यास लगने पर उसने पानी मांगा, जिसके बाद अनुकृति की ननद गरिमा ने एक गिलास में पीले रंग का पेय पदार्थ ग्लूकोन-डी बताकर उसे दे दिया.

UP:फेरों के बीच दुल्हन की हुई मौत फिर भी नहीं रुकी शादी, ये घटना उड़ा देगी  आपके होश-UP The death of the bride of the bride, the wedding did not stop  yet,

भांजी ने बताया कि दो घूंट पीने के बाद ही अनुकृति ने कहा भी था कि मुझे यह क्या पिला दिया, यह तो ग्लूकोन-डी नहीं है और कुछ ही देर बाद वह उल्टियां करने लगी और बेहोश होकर गिर गई. इस मामले पर झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की तरफ से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया था जहां 2 दिन पहले सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में एल्युमीनियम फास्फाइड (एएलपी) नामक जहर मिला है. अब पुलिस इस मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रही है.