मुकुल गोयल आईपीएस को हटाया गया,अब कौन होगा उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी?

0
12

उत्तर प्रदेश। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है. अब यूपी के नए डीजीपी की तलाश भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार किसी सशक्त अधिकारी की तलाश कर रही है.

मुकुल गोयल ने जुलाई 2021 में यूपी के पुलिस प्रमुख का पद संभाला था। पद संभालते समय उन्‍होंने कहा था कि वह अपराध पर नियंत्रण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील रहें और राज्‍य के लोगों से जुड़े रहें।

मुकुल गोयल को आदेशों की अवहेलना करने और कामकाज में रुचि न लेने पर हटा दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं करने और काम में रुचि नहीं लेने पर यह कदम उठाया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोयल को नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। बयान के अनुसार,”पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है।