रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब नहीं रहे एशिया के सबसे आमिर शख्स , बोतलबंद पानी बेचने वाला यह कारोबारी निकला उनसे आगे 

0
6

नई दिल्ली /  देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रह गए हैं। भारतीय अरबपति की जगह अब वैक्सीन मैग्नेट और चीन की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी कंपनी नोंगफू स्प्रिंग के फाउंडर झोंग शान्शान ने ले ली है | ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल झोंग की कुल संपत्ति 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है, जिससे वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है |  वहीं मुकेश अंबानी 76.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें पायदान पर खिसक गए हैं | 

इस सूची में तीसरे स्थान पर Pinduoduo के कोलिन हुआंग हैं। उनकी कुल संपत्ति 63.1 अरब डॉलर है। Tencent के पोनी मा 56 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। अलीबाबा और ऐंट जैसी कंपनियों के सर्वेसर्वा जैक मा 51.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। 

66 साल के झोंग को चीन के बाहर शायद ही कोई जानता है। इस दिग्गज कारोबारी की आय का मुख्य जरिया बोतलबंद पानी और फार्मा है |  दरअसल इनकी बेबरेज कंपनी Nongfu Spring चीन की पब्लिक लिस्टेड बेवरेज कंपनी है | इस ग्रुप का कारोबार कोरोना काल में काफी बढ़ा है |  इस कंपनी की स्थापना सितंबर 1996 में हुई थी | जबकि कंपनी ने अपना पहला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर 1997 में लांच किया था | कोरोना काल के दौरान भी चीन का यह बिलिनियर चीन के टॉप अमीरों में शामिल था |