देश में 1 जून को दस्तक देगा मॉनसून, झमाझम बारिश के आसार, केरल में मानसून के स्वागत की जबरदस्त तैयारी, इस बार मानसून ब्रेक की संभावना कम, अगले 12 से 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अनुमान

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / इस बार मानसून के समय पर दस्तक देने के आसार है | मौसम विभाग की माने तो एक जून को केरल में मानसून दस्तक देगा | इसके बाद वो अपनी रफ़्तार से विभिन्न राज्यों की ओर बढ़ेगा | यह भी बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 13 से 15 जून के बीच मानसून के पहुंचने के आसार है | मौसम विभाग ने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार मानसून के समय पर पहुंचने से किसानों को भारी राहत मिलेगी | मौसम विभाग ने अच्छे मानसून की भविष्यवाणी की है | 

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है | आमतौर पर भी मॉनसून केरल में एक जून को दस्तक दे देता है | बहरहाल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने के कारण मॉनसून की प्रगति में मदद मिलने की संभावना है |

मौसम विभाग ने कहा, ‘दक्षिण पूर्व और सटे हुए पूर्व मध्य अरब सागर में 31 मई से 4 जून के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है | यह स्थिति केरल में एक जून को मॉनसून लाने के लिए अनुकूल है |’ मौसम विभाग के मुताबिक, देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है |

उधर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 12 से 24 घंटे में हल्की बारिश और आंधी तूफान का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है | हालांकि इससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी | मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज के साथ आंधी- तूफान आने और हल्की बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है | भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी शुक्रवार से और कम होगी | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल में बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया | 

गुरुवार को बारिश की बौछारों ने पहाड़ी राज्यों का मौसम भी सुहाना कर दिया | उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम के बदलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली| उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश हुई |पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार बन रहे हैं | यहां 31 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है |

ये भी पढ़े : शराब कारोबारी के जलवे , छत्तीसगढ़ से मोटी कमाई करने वाले ठेकेदार ने अपनी बेटी को भोपाल से दिल्ली भेजने के लिए  बुक किया 180 सीटर प्लेन , एयरबस 320 में मात्र 4 यात्रियों ने किया सफर , 40 से 50 लाख किये खर्च  

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है | साथ में 30- 31 मई को केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है | विभाग ने त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश और असम तथा मेघालय में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है |