मंत्री पुत्र का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर दुसरे बार सुकमा के विकास मे निभायेंगे अपनी भागीदारी

0
15

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – राज्य में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री बस्तर के दिग्गज नेता के रूप में उभरे कोंटा विधानसभा सभा के मंत्री कवासी लखमा ने फिर से एक बार सब को चौका दिया है । यहाँ हुए दो चरणों के मतदान में दर्जनों सरपंचो जनपद सदस्य के साथ सुकमा जिला पंचायत के लिए हूए 11 सीटों के चुनाव में पांच सीटों पर कांग्रेस ने एक तरफा बढ़त बना ली है । अब तक हूए सात जिला पंचायत सीटों के चुनाव में मात्र एक सीट भाजपा और एक सीट सीपीआई के झोली में गई है । वहीं शेष चार सीटें जो कि कोंटा ब्लाॅक में है उसके लिए तीन तारीख को मतदान संपन्न होना है । तय माना जा रहा है कि मंत्री पुत्र हरीश कवासी दुसरे बार सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो जायेंगे । संपूर्ण बस्तर में युवा नेता के रूप में उभर रहे हरीश लखमा को पुरे राज्य भर से इसके लिए बधाईयाँ मिल रही है । ज्ञात हो कि इस चुनाव को लेकर मंत्री कवासी लखमा बितें कई दिनों से सुकमा में रहकर चुनावी सभाएं ले रहे हैं । अब कोंटा की मंत्री सहित सभी नेताओं का रूख है ।